डॉ राधा बाई शा नवीन कन्या महाविद्यालय पंच्मुखीय विकास कार्यक्रम में विश्वास रखता है. महाविद्यालय यह धारणा रखता है कि छात्राओं का सर्वंगीण विकास ही उनके लिए एवं समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है. महाविद्यालय छात्राओं के इस विकास के लिए मिडिल इयर डेवलपमेंट इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग करता है. महाविद्यालय शालाओं में प्रयोग होने वाले इस अवधारणा को महाविद्यालय तक विस्तृत करता है. बालिकाओं के सर्वंगीण विकास से सम्बंधित कुछ क्षणों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है.
Copyright © 2020 - 2025. Dr. Radhabai Govt. Navin Kanya Mahavidyalaya, Raipur| Maintenance By: ICAN InfoSoft Pvt. Ltd.